कुंदन कुमार, पटना। बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी का एलान किया है। अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को 7,000 रुपये की जगह 9,000 रुपये और सहायिकाओं को 4,000 रुपये की जगह 4,500 रुपये मानदेय मिलेगा।

सीएम नीतीश कुमार ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए साझा करते हुए कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और जीवन स्तर सुधार में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की अहम भूमिका रही है। उनकी इसी भूमिका का सम्मान करते हुए मानदेय में यह बढ़ोतरी की गई है।

लगातार काम कर रही है राज्य सरकार- CM नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। इसके तहत समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS) के माध्यम से 6 प्रकार की सेवाएं दी जा रही हैं। इन सेवाओं को लाभुकों तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही हैं।

बढ़ेगा मनोबल, बेहतर होंगी सेवाएं

नीतीश कुमार ने विश्वास जताया कि इस बढ़ोतरी से आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मनोबल ऊंचा होगा और वे और बेहतर ढंग से सेवाएं दे पाएंगी। साथ ही समेकित बाल विकास सेवाओं की गुणवत्ता भी और मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें- ‘केवल 20 उम्मिदवारों का रिजल्ट…’, जदयू कार्यालय के बाहर परिचारी संघ का हंगामा, मुख्यमंत्री नीतीश से मुलाकात की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी