Bihar Politics: केंद्रीय गृहमंत्री एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बीते 30 मार्च को सहकारिता विभाग (बिहार) के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी, जहां उन्होंने 4 विभागों की 823 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
अमित शाह के सामने संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से अपने एनडीए छोड़ने के पुराने फैसलों पर अफसोस जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमसे दो बार गलती हो गई, लेकिन अब नहीं होगी.
जदयू रहेगा एनडीए का हिस्सा- केसी त्यागी
सीएम नीतीश के इस बयान पर जदयू नेता केसी त्यागी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. केसी त्यागी ने कहा कि, अमित शाह के दौरे और नीतीश कुमार के वकतव्य के बाद सारी स्थिति साफ हो गई है. जेडीयू भविष्य में भी एनडीए का हिस्सा रहेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा और चुनाव के बाद वही मुख्यमंत्री बनेंगे.
मैं ये कैसे भूल सकता हूं- सीएम नीतीश
संबोधन के दौरान सीएम नीतीश ने कहा था कि, मुझसे दो बार गलती हो गई, लेकिन अब कभी नहीं होगी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था, ये मैं कैसे भूल सकता हूं. उन्होंने आगे कहा कि, बिहार की पहले क्या स्थिति थी सब जानते है शाम के समय कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. हिंदू-मुस्लिमों के झगड़े होते थे. बिहार में पढ़ाई का हाल बेकार था, इलाज का भी इंतजाम नहीं था. अब बिहार के विकास में केंद्र का भी सहयोग मिल रहा है.
चीनी मिलों को शुरू करने का किया वादा
अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि, बीते 10 साल में मोदी सरकार ने देश के 60 करोड़ गरीब के लिए काम किया. मैं लालू यादव से पूछता हूं कि आपने गरीबों के लिए कुछ किया हो तो खाका लेकर आइए. लालू यादव ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि, लालू यादव के शासन में विकास चौपट हुआ. चीनी मिले बंद हुईं. मैं जनता से कहने आया हूं कि फिर से एनडीए की सरकार बनाइए, हम चीनी मिलों को फिर से शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कह दी ये बड़ी बात
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें