कुंदन कुमार, पटना. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा आज बुधवार (12 फरवरी) को विकास मित्रों का क्षमता बर्धन पर आधारित एक कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम नीतीश के अलावा दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद रहें.

संत रविदास के तैल चित्र पर अर्पित की श्रद्धा सुमन

संत रविदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा सभी मंत्रियों ने संत रविदास के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं, इस मौके पर सीएम नीतीश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, जो संत रविदास ने समाज में जातिवाद छुआछूत के लिए आवाज उठाया था, उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता है. हमने शुरू से ही सारे तबके के लिए विकाश करने का काम किया. वंचित वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया.

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किया काम

सीएम नीतीश ने कहा कि, 2009 विकास मित्र के रूप अनुसूचित जाति जनजाति के युवाओं को भर्ती की गई. आज 9,000 से ज्यादा विकास मित्र जुड़कर काम कर रहे हैं. 2018 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए ऋण की व्यवस्था की गई. अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया, हर क्षेत्र में इन जाति के लिए हम लोग काम करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, केंद्र के तरफ से भी एक-एक चीज को देखकर सहयोग किया जा रहा है.

राजद पर साधा निशाना

इस दौरान सीएम नीतीश ने राजद पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि, पहले वाला कुछ नहीं करता था. 2005 से पहले कोई शाम में निकलता नहीं था. आज लोग बेफिक्र होकर घूम रहे हैं. हम लोग एक साथ है और मिलकर काम कर रहे हैं. अधिकारों को भी हमने निर्देश दिया है कि जहां कमी है उस कमी को पूरा करना है.

ये भी पढ़ें- 21 फरवरी को पटना में सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा का होगा समापन, 500 जीविका दीदियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी