कुंदन कुमार, पटना। सीएम नीतीश कुमार आज बुधवार (1 अक्टूबर) को अचानक जेडीयू कार्यालय पहुंचे और मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में जेडीयू के कई नेता मौजूद रहे। सीएम ने बैठक में अल्पसंख्यक वोट बैंक को एकजुट करने को लेकर मंथन किया। मंथन के कुछ देर बाद कुछ देर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय में रुके और उसके बाद निकल गए।
बैठक को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हमारा है। हमारी पार्टी के जो अल्पसंख्यक नेता हैं, उनकी विशेष बैठक है और स्वाभाविक रूप से चुनाव सामने है। चुनाव के सिलसिले में बात होगी। इस बार का जो चुनाव है, इसमें अल्पसंख्यक मतदाताओं का जबरदस्त एनडीए और नीतीश कुमार की तरफ झुकाव दिख रहा है
उन्होंने कहा कि, बैठक का विशेष महत्व है कि अलग-अलग क्षेत्र में सभी जाएंगे, जिस प्रकार की कमी होगी उसको हमारे नेता पूरा करेंगे। अल्पसंख्यक समाज के लिए नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने जो किया है। वह बेमिसाल है किसी भी प्रदेश में इतना काम अल्पसंख्यकों के लिए नहीं हुआ है।
वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में शिरकत किए और अभी हम लोग अल्पसंख्यक समाज की बैठक कर रहे हैं, बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिया जाएगा। मुस्लिम समाज एकजुट है और जदयू के साथ है। हमारे नेता में आस्था है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें