Bihar News: भागलपुर में आज पीएम मोदी ने देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के रूप में कुल 22 हजार करोड़ हस्तांतरित किया. इस दौरान कार्यक्रम सीएम नीतीश के अलावा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के अलावा कई नेता मौजूद थे.
‘शमवा’ में कहीं कोई निकलता था जी?
कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने भी जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान नीतीश ने लालू और राबड़ी के सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘शमवा’ में कहीं कोई निकलता था जी? जब हम पहली बार सरकार में आए थे, तो याद है ना क्या स्थिति थी? आज जो तरह-तरह की बात करते हैं, वे जब शासन में थे तो सभी जानते हैं कि बिहार का हाल क्या था. लालू के राज में हिंदू मुस्लिम का झगड़ा होते रहता था. वे लोग मुस्लिम का वोट ले लेते थे, लेकिन झगड़ा भी करते थे.
अब इधर-उधर कुछ नहीं- सीएम नीतीश
सीएम नीतीश ने इस दौरान मंच पर बैठे पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि, अब इधर-उधर कुछ नहीं, पूरे देश में इन्हीं के नेतृत्व में आगे और काम बढ़ेगा. हम लोग मिलकर उनके नेतृत्व में ही काम करेंगे. अगली बार जो होने वाला है, उसमें भी आप लोगों से यही उम्मीद करते हैं कि बड़े पैमाने पर सहयोग दीजिए. सीएम नीतीश की यह बात सुन पीएम मोदी भी मुस्कुराने लगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें