CM Nitish: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय सेना के पराक्रम पर देश गौरवान्वित है. वहीं, इस बीच बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुधवार शाम 4 बजे अपने आवास पर एनडीए घटक दलों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में जदयू, भाजपा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, लोजपा (रामविलास) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं.

दो दिनों से जारी है बैठकों का दौर

बता दें कि पिछले दो दिनों में नीतीश कुमार जदयू कोटे और भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं. वहीं, आज एनडीए घटक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में बोर्ड और निगमों के पुनर्गठन पर प्रमुख चर्चा होगी, जिसे घटक दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया जा सकता है. साथ ही, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के बेहतर समन्वय और रणनीति पर भी बड़ा सियासी संकेत मिल सकता है.

बोर्ड और निगमों को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा

गौरतलब है कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. एनडीए चुनाव से पहले एकजुटता के साथ हर मोर्चे पर सक्रिय दिख रही है. आज की बैठक में बोर्ड और निगमों के अध्यक्ष व अन्य पदों पर नियुक्तियों का मुद्दा सुलझ सकता है, और इस संबंध में कोई बड़ी घोषणा हो सकती है.

हालांकि, बैठक के एजेंडे पर एनडीए नेताओं ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है. इससे पहले जदयू मंत्रियों की बैठक के बाद मंत्री लेसी सिंह ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया था.

ये भी पढ़ें- ‘जनहित और देशहित में आतंकवाद का नाश जरूरी’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें