Dr. Manmohan Singh passes away: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया है. तबीयत बिगड़ने के बाद देर शाम उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह 92 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. नीतीश ने एक्स पर लिखा कि, देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद. वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे. उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली. डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है.

सम्राट चौधरी ने व्यक्त की संवेदना

पूर्व पीएम के निधन पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर अत्यंत दु:खद हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और प्रियजनों को इस कठिन समय में संबल दें.

विजय सिन्हा ने जताया दुख

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की मृत्यु की सूचना दुःखद है. भारतीय राजनीति में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके समस्त शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ऊँ शांति.

देश की प्रगति में उनका योगदान अतुलनीय- गिरिराज सिंह

मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा कि, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर से अत्यंत दुख हुआ. एक कुशल अर्थशास्त्री, दूरदर्शी नेता और विनम्र व्यक्तित्व के रूप में उन्होंने देश की प्रगति और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में अतुलनीय योगदान दिया. उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को छुआ. उनकी सादगी, ईमानदारी और राष्ट्र के प्रति समर्पण सदैव हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें.

ये भी पढ़ें- ‘नीतीश के राज में गांधी और माता सीता का नाम लेना अपराध’, गायिका देवी के भजन पर हंगामा, लालू और तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान