CM Nitish in Araria: सीएम नीतीश कुमार आज बुधवार (22 जनवरी) को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान अररिया पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले वासियों को 304 करोड़ 66 लाख की सौगात देते हुए 449 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न जगहों का दौरा कर हुए निमार्ण व विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.
विभिन्न विकास कार्यों का किया समीक्षा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला रानीगंज के हांसा पंचायत के बलुआ तालाब पहुंचे, जहां चारों किनारे लगे सैकड़ों पेड़ और उनकी सुंदरता को लेकर सीएम ने अधिकारियों को उन्हें सुंदर और विकसित करने के कई निर्देश दिए.
सीएम ने अपने सहयोगी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ जल जीवन हरियाली के अंतर्गत बलुआ तालाब का निरीक्षण करने के साथ विभिन्न विभागों के द्वारा जिला में चल रहे विकास कार्यों से संबंधित स्टालों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री का काफिला इसके बाद प्लस टू राजकीयकृत रामानुग्रह उच्च विद्यालय पहुंचा, जहां सीएम ने खेल के मैदान, नेचर क्लास रूम, रोबोटिक्स लैब का अवलोकन करने के साथ एचडब्लूसी का उद्घाटन किया.
जीविका दीदियों से किया संवाद
मुख्यमंत्री रानीगंज के छतियौना पंचायत में सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल,नाली गली, योजनाओं का निरीक्षण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के जरिए संचालित योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच योजना का लाभ प्रदान किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका दीदियों के साथ सीधा संवाद भी किया और योजनाओं से बदली जिंदगी और भविष्य को लेकर योजनाओं को लेकर जानकारियां भी दी. जीविका दीदियों से भी संवाद के क्रम में मुख्यमंत्री ने सुझाव लिया.
ये भी पढ़ें- ओवैसी द्वारा UCC को मुस्लिम विरोधी बताने पर भड़के गिरिराज सिंह, कहा- जो खुद भारत विरोधी है, उसको…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें