अजय शास्त्री, बेगूसराय. CM Nitish in Begusarai: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान आज शनिवार को बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने जिले वासियों 563 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी और लगभग 641 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. सीएम की सुरक्षा को लेकर जहां पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखी. सीएम ने जिस पंचायत में लगभग 25 करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. उनके सुरक्षा कर्मियों ने वहां के मुखिया और सरपंच को भी सुरक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया.

महिला और कपड़ा को लेकर दिया विवादित बयान

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका दीदियों से मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा बोल गए की फिर से वह सुर्खियों में आ गए. जीविका दीदी से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, पहले लड़कियां कपड़ा पहनती थी. क्या जी? अब कितना बढ़िया हो गया सब कितना अच्छा पहनती है और बोलती है. कितना बढ़िया लगती है. पहले ये बाते नहीं बोल पाती थी. अब बहुत अच्छा हो गया है. अब कितना अच्छा लग रहा है, जब महिलाएं नया कपड़ा पहन कर कार्यक्रम में उपस्थित हो रही है.

सीएम के इस बयान से वहां मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय चौधरी सहित सभी लोग असहज दिखे. क्योंकि सीएम महिलाओं के ड्रेस को लेकर बोलना चाह रहे थे. लेकिन कपड़ा बोलने से मामला उल्टा पड़ गया और असहज के बाद किसी तरह से बात को संभाला और फिर विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया.

पंचायत के मुखिया ने कही ये बात

वहीं, लल्लू राम के संवाददाता से बातचीत के दौरान पंचायत के मुखिया मुरारी कुमार ने बताया कि, मुख्यमंत्री के द्वारा पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि, सभी कार्य पंचायत के पैसे या तथा मनरेगा के पैसे से ही बना है. सारी योजनाएं पंचायत की योजनाएं है. मुखिया ने बताया कि, सीएम के आने से सिर्फ हमारा जो रेड क्रॉस अस्पताल जिला का एकलौता अस्पताल जो भूत बंगला बना हुआ था, जिसे CSR मध्य से 5 करोड़ की लागत से शिलान्यास शायद करेंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली रवाना होने से पहले लालू आवास पर पहुंचे राहुल गांधी, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा