CM Nitish Kumar: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मौके को भुनाने का कोई भी अवसर गंवाना नहीं चाहते। विकास के एजेंडे पर जोर देते हुए सीएम लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं और नए-नए प्रोजेक्ट्स की सौगात देकर जनता का भरोसा मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज गुरुवार को मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 878 करोड़ 84 लाख रुपये की योजनाओं का तोहफा दिया है।

7 महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शुभारंभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण दौरे के दौरान कुल 7 महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया। इन योजनाओं में बिजली और सड़क जैसी बुनियादी जरूरतों से जुड़े प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता दी गई है। सबसे बड़ी परियोजना छपरा में 400, 220 और 132 केवी ग्रिड उपकेंद्र और 132 केवी संचरण लाइन है, जिसकी लागत 445 करोड़ 90 लाख रुपये बताई गई है।

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

इसके अलावा सीएम ने 93 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से एकमा-मशरख पथ के चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। वहीं, 89 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से नेशनल हाईवे 19 पर छूटे हुए छपरा क्षेत्र पथ का चौड़ीकरण होगा। इसके अलावा, 60 करोड़ रुपये की लागत से एचटीएलएस द्वारा कंडक्टरिंग का काम शुरू किया गया है। साथ ही 41 करोड़ 66 लाख रुपये से एकमा से डुमाईगढ़ तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।

गयाजी को 899 करोड़ की सौगात

नीतीश कुमार इससे पहले गयाजी जिले को भी 899 करोड़ 46 लाख रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे चुके हैं। स्पष्ट है कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री लगातार एक जिले से दूसरे जिले का रुख कर रहे हैं और बड़े पैमाने पर विकास योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह सिर्फ विकास का रोडमैप नहीं, बल्कि विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता के बीच मजबूत छवि बनाने की रणनीति भी है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान?

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें