कुंदन कुमार, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुधवार (25 जून) को बीपीएससी द्वारा चयनित 101 सहायक वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. इस मौके पर सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहें.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगातार बिहार के सभी विभागों में नियुक्ति देने का सिलसिला जारी है, पिछले दिनों ही बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा वास्तुविद की परीक्षा ली गई थी. जिसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था. वहीं, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों से 101 वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘सत्ता को बनाए रखने के लिए संविधान के साथ किया छेड़छाड़’, आपातकाल के 50 साल पूरा होने पर अरुण भारती का कांग्रेस पर हमला