CM Nitish Health Update: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते उनका पूर्णिया दौरा रद्द करना पड़ा था. तबीयत खराब होने की वजह से सीएम के आज यानी की 27 जनवरी की प्रगति यात्रा में बदलवा किया गया है. फिलहाल वो सीएम आवास में आराम कर रहे हैं.

प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव

बता दें कि आज 27 जनवरी सोमवार को प्रगति यात्रा के दौरान पूर्णिया जाने वाले थे. सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, लेकिन इसी बीच सीएम की तबीयत अचानक खराब हो गई है. जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को सर्दी लग गई है, जिसके कारण उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई है. इसे देखते हुए उनकी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

सीएम के सेहत पर डॉक्टरों की नजर

कैबिनेट विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार कल पूर्णिया में होने वाली सीएम की प्रगति यात्रा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम बदल गया है. मुख्यमंत्री आवास पर डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है. डॉक्टरों की सलाह पर सीएम नीतीश कुमार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. उन्हें सर्दी और बुखार होने की बात कही जा रही है.

28 जनवरी को पूर्णिया जाएंगे सीएम

जारी सूचना के मुताबिक अब सीएम नीतीश 27 जनवरी की जगह 28 जनवरी को पूर्णिया जाएंगे. वहीं, 29 जनवरी को मुख्यमंत्री कटिहार में प्रगति यात्रा पर रहेंगे, जबकि 30 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा मधेपुरा में होगी. इस दौरान सीएम जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे साथ ही करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.

ये भी पढ़ें-  Bihar News: बदलो बिहार समागम कार्यक्रम में सहरसा पहुंचे भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य