कुंदन कुमार, पटना. बिहार दिवस पर पटना के गांधी मैदान में ‘बिहार दिवस 2025’ कार्यक्रम मनाया जा रहा है. 3 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की CM नीतीश कुमार ने दीप जलाकर शुभारंभ किया. सीएम ने आसमान में बैलून छोड़ा फिर 10 मिनट में ही मंच से निकल गए. बिहार दिवस के मौके पर उन्होंने मंच से कोई संबोधन नहीं दिया. इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी CM भी मौजूद रहे.

CM नीतीश कुमार के निकलने के बाद बिहार का राज्यगान बजाया गया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने करीब 35 मिनट गांधी मैदान में लगी स्टाल्स को देखा. बता दें कि शुक्रवार (22 मार्च) से 26 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव की थीम ‘उन्नत बिहार-विकसित बिहार’ रखा गया है.

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या करेंगे शो

इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही बिहार की समृद्ध परंपरा, खानपान और विकास की झलक देखने को मिलेगी. गांधी मैदान में शनिवार की शाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसमें लोकगीत, नृत्य, नाटक और बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी. सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या का भी शो होगा.

27 राज्यों में मनाया जा रहा बिहार दिवस

बिहार दिवस को भाजपा 27 राज्यों के 76 जगहों पर मनाएगी. दोनों डिप्टी सीएम सहित 21 मंत्री, बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्री, सांसद-विधायक और पार्टी के प्रमुख नेताओं को कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक बिहार दिवस मनाने की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन बिहार को एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था. 22 मार्च 1912 को बिहार, बंगाल से अलग होकर एक अलग प्रांत बना था, इसलिए इस दिन को राज्य के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रगान अपमान को लेकर तेज हुआ सीएम नीतीश का विरोध, पटना में राजद-कांग्रेस के नेताओं ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला