पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना की अलग-अलग सड़कों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य का जायजा लिया।
पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज पटना जिलान्तर्गत विभिन्न पथों का निरीक्षण किया, हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक के पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का जायजा लिया एवं शिवाला आर०ओ०बी० का निरीक्षण किया। साथ ही सगुना मोड़ के पास चल रहे पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्मित पथों का मेंटनेंस करने तथा निर्माणाधीन पथों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा
हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक यह सड़क तुरहा टोली, खिरनीचक, डीपीएस स्कूल और चांदमारी होते हुए उसरी-छितनावां पथ से जुड़ती है। इस सड़क के बनने से नौबतपुर, जहानाबाद और आरा की ओर जाने वाले लोगों को एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य समय पर पूरी हो जाए। बनी हुई सड़कों का रखरखाव नियमित रूप से किया जाए।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें