CM Nitish Kumar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर बिहार के जमुई का दौरा किया. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे. जहां नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में एक बार फिर अपनी गलती मानी. उन्होंने कहा कि पुन: कह देता हूं कि हम लोग सब दिन के लिए इनके साथ रहेंगे. वहीं नीतीश कुमार की इस बात पर पीएम मोदी मुस्कुराने लगे.

जमुई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री देश के लिए एक-एक काम कर रहे हैं और बिहार की भी पूरी तरह से मदद कर रहे हैं. आज जमुई में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया है. भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के नायक थे, जिन्होंने जनजातीय समाज के लोगों के लिए संघर्ष किया था. उनके जन्म के समय बंगाल, बिहार, ओडिशा सब एक ही राज्य थे. झारखंड वर्ष 2000 में अलग राज्य बना. उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य बनाने का निर्णय लिया. देश की आजादी और आदिवासी समाज के उत्थान में भगवान बिरसा मुंडा का बड़ा योगदान रहा.”

बीच में गलती हुआ, लेकिन…

वहीं नीतीश कुमार ने संबोधन के अंत में कहा कि मैं पुन: कह देता हूं कि हम लोग सब दिन के लिए इनके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) साथ रहेंगे. बीच में गलती हुआ… बीच में गलती कर दिया… हमी लोगों के यहां का कुछ-कुछ लोग…. हम लोगों ने तय कर दिया है कि ये गलती नहीं होगी… हम लोग शुरु में थे. उन्होंने कहा श्रद्धेय अटल बिहारी थे… उनके साथ थे… उनकी सरकार में थे, हर तरफ से थे… आ बीच में बेमतलब का कुछ काम लोग इधर-उधर कर दिया था… लेकिन ये सब संभव नहीं है.

इसे भी पढ़ें: PM Modi Jamui Visit: पीएम का कांग्रेस पर हमला, बोले- ‘आजादी में आदिवासी समाज के योगदान को मिटाने की कोशिश की गई’

अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब कभी नहीं… हम लोग शुरु से ही काम कर रहे हैं… आपको पता है 1995 से हम लोग साथ रहे हैं… और एक-एक तरफ से सब कुछ काम हुआ… इसलिए अब हम लोग कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. हम लोग पूरे तौर पर इनके साथ रहेंगे. और ये पूरे देश का भी काम कर रहे हैं.. बिहार के लिए भी इन्होंने काफी कुछ किया है…. अब जहां कहीं भी जाते हैं… वहीं पर कुछ न कुछ और करवा देते हैं… अब यहीं पर आए हैं कुछ देर के लिए और यहीं पर कुछ देर के लिए यहीं पर इतना कुछ कर दिया.

स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने यहां बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने जनजातीय समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.

इसे भी पढ़ें: ‘साकार हो रहा पंडित दीनदयाल का सपना’, जमुई में हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत, वाद्य यंत्र पर आजमाया हाथ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H