कुंदन कुमार, पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुये। सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बने कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री ने भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम द्वारा किये गये अलग-अलग प्रदर्शन और करतब को देखा। इस अवसर पर दोनों डिप्टी सीएम समेत अन्य कई नेता और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम नीतीश ने की एयर शो की सराहना
कार्यक्रम को लेकर जदयू ने अपने एक्स पर लिखा कि, पटना ने देखा वायुसेना का शौर्य। अदम्य साहस और वीरता के पर्याय, स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर जे.पी. गंगा पथ पर आयोजित ‘सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम’ के एयर शो को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देखा और इस अद्भुत एयर शो की सराहना की।
उक्त कार्यक्रम में वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण टीम ने आसमान में रोमांचक हवाई करतब प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति, साहस और तकनीकी कौशल का अद्वितीय अनुभव प्रदान किया।
प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीरता को किया नमन
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम नीतीश ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जंयती पर पटना स्थित वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क और सहकारी भूमि विकास बैंक समिति परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनकी वीरता, बलिदान और राष्ट्रभक्ति को नमन किया। इस दौरान सीएम के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें