बिहार। देशभर में आज 25 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। प्रभु यीशू मसीह के जन्मदिवस के मौके पर यह त्योहार मनाया जाता है। इस अवसर पर देश-विदेश में जश्न देखने को मिलता है। मैरी क्रिसमस के मौके पर लोग सेंटा क्लॉज बनकर ढेर सारे गिफ्ट्स बाटंते हैं, जो इस त्योहार को और भी खास बनाता है।

राज्यवासियों को दी क्रिसमस की बधाई

क्रिसमस के अवसर पर सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को मैरी क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- क्रिसमस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज के इस अवसर पर प्रभु यीशु मसीह से राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की कामना है। सीएम ने यह विश्वास जताया कि, मैरी क्रिसमस का यह त्योहार प्रदेश में लोगों के बीच प्रेम, सद्भाव और सुख समद्धि लेकर आएगा।

अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा सीएम नीतीश ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 101वीं जयंती पर भी उन्हें याद किया। सीएम ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। गौरतलब है कि आज के दिन को अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश से मिलने पहुंचे फेमस सिंगर उदित नारायण, भोजपुरी के इस स्टार को बताया बिहार का गौरव