पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे में खिलाड़ियों को नौकरी देने की तर्ज पर वर्ष 2010 से बिहार में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देना शुरू किया गया, जिसके तहत वर्ष 2010 में 33, वर्ष 2011 में 125, वर्ष 2015 में 82 तथा वर्ष 2020 में 31 को मिलाकर कुल 271 खिलाड़ियों को लिपिक वर्ग की नौकरियां दी गई थीं.
मुख्यमंत्री ने चीन के हांगझोऊ में आयोजित 19वां एशियन गेम्स और चतुर्थ एशियन पारा गेम्स, 2023 के हाईजंप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार, कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल खेल में पदक जीतने वाले चंदन कुमार सिंह, चतुर्थ एशियन पारा गेम्स, 2023 के तैराकी में मो. शम्स आलम शेख, साइकिलिंग ट्रैक में जलालुद्दीन अंसारी, फेनसिंग (तलवारबाजी) में आकाश कुमार, कबड्डी में सागर कुमार, एशियन गेम्स के रग्बी खेल में श्वेता शाही सहित कबड्डी, रग्बी, मार्शल आर्ट, एथलेटिक्स, फुटबॉल तथा ड्रैगन बॉल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 71 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.
इसे भी पढ़ें – Ram Mandir के बहाने BJP कर रही अपनी मार्केटिंग, बीमार पड़ोगे तो अस्पताल जाओगे कि मंदिर जाओगे ? – तेजस्वी यादव
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. अभी तक खेल से संबंधित सभी कार्य कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अधीन किए जाते हैं. खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में अलग से ‘खेल से संबंधित विभाग’ का गठन किया जाएगा. अब इसी विभाग द्वारा खेल-कूद से संबंधित कार्यों को किया जाएगा. साथ ही अच्छे खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिससे युवा खिलाड़ी अपना पूरा ध्यान खेल पर दे सकेंगे. कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक