कुंदन कुमार पटना. Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने दीपावली के अवसर पर राज्य के संविदा कर्मियों को शानदार तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने बिहार की विभिन्न विभागों में कार्यरत कनीय अभियंता के पद पर काम करने वाले लोगों का मानदेय बढ़ा दिया है. दिवाली जैसे पर्व पर मानदेय का बढ़ना संविदा कर्मियों के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं.
192 करोड़ का पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
बता दें कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत 1627 कनीय अभियंताओं का मानदेय, जो पहले 36,000 रुपए प्रति माह मिलता था. अब वह 60,000 रुपए प्रति माह मिलने लगेगा. इसके साथ ही विशेष सर्वेक्षण काम में लगे सर्वे कर्मियों का मानदेय भी बढ़ा दिया गया है. यह बढ़ोतरी रुपए 4,000 से 10,000 तक की गई है. इसमें 13,000 से अधिक संविदा कर्मियों और अधिकारियों को फायदा होगा मानदेय के बढ़ोतरी से सरकार के खजाने पर 192 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल और सीएम नीतीश ने राज्यवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा- सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं पर्व
12 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि संविदा कर्मी जो विशेष सर्वेक्षण में लगे हैं, उनका मानदेय की राशि 1 अगस्त से लागू की जाएगी. वहीं, कनीय अभियंता की बढ़ी हुई मानदेय की राशि 1 अक्टूबर से लागू मानी जायेगी. साथ-साथ सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि बिहार सरकार की विभिन्न विभागों में 12,000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. उसके नियुक्ति का भी आवेदन इसी माह निकाल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा टला: दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी, यातायात बाधित, घंटों जाम में फंसे लोग
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें