कुंदन कुमार,पटना. Chhath Puja 2024: बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है. इसी क्रम में आज शनिवार को सीएम नीतीश कुमार छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण किया. सीएम ने नासरीगंज घाट से लेकर गायघाट तक छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य नेता और पदाधिकारी मौजूद रहें.
8 घाट खतरनाक घोषित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टीमर के जरिए विभिन्न घाटों की तैयारी का जायजा लेते नजर आए. बता दें की पटना में महापर्व को लेकर गंगा नदी के किनारे कुल 109 घाट बनाना था, लेकिन जिला प्रशासन ने 8 घाटों को खतरनाक घाट घोषित कर वहां महापर्व के दौरान नहीं जाने की हिदायत दी है. ऐसे में अब 101 घाटों को बनाने की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar By-Election: 4 सीटों के लिए कुल 51 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 9 महिलाओं ने भी ठोका ताल
छठ व्रतियों को मिले हर सुविधा- सीएम
घाटों का निरीक्षण करने के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सीएम नीतीश को छठ की तैयारियों से जुड़ी व्यवस्थाओं से अवगत कराया. सीएम नीतीश ने सभी व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों से तैयारियों को लेकर जानकारी ली. सीएम ने अधिकारियों से इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा कि व्रतियों को हर प्रकार की सुविधा मिले.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें