पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल दिल्ली जानेवाले है. इस दौरान वो अपने स्वास्थ्य की जांच भी कराएंगे उसके बाद दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर जो सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, वो यह है कि दिल्ली प्रवास के दौरान नीतीश कुमार सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री बनने को लेकर नहीं दिया था जवाब

गौरतलब है कि इस समय बिहार के सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि सीएम नीतीश अगले साल एक बार फिर से पाला बदल सकते हैं. दरअसल इस चर्चा कि शुरुआत तब शुरू हुई थी, जब एक निजी चैनल के इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में बिहार के अगले मुख्यमंत्री को लेकर उन्होंने कुछ साफ जवाब नहीं दिया था, उसके बाद से ही बिहार के सियासी गलियारों में ये चर्चा होने लगी कि नीतीश कुमार बीजेपी से नाराज चल रहे है. फिर क्या था तरह-तरह के अफवाह भी सुनने को मिलने लगी.

खरमास बाद पाला बदलेंगे नीतीश चाचा?

तमाम अफवाहों के बीच राजद के नेताओं ने भी बयानबाजी करनी शुरू कर दी. राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने तो यहां तक दावा भी कर दिया कि नीतीश समाजवादी नेता हैं, वो समाजवादी लोग के साथ ही रहना पसंद करेंगे. उसके बाद चर्चाओं के बाजार और पंख लग गए. बिहार में अब लोग एक दूसरे से भी पूछने लगे हैं कि खरमास के बाद क्या नीतीश चाचा फिर से पाला बदल रहे है?

चिराग के करीबी नेता के घर ईडी की रेड

हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी इसे बकवास बात बता रहे हैं, लेकिन उन्हीं के नेता यह कह रहे हैं कि राजनीति में संभावना बहुत कुछ होता है. वहीं, इस बदलते घटना क्रम में बिहार में एक बार एनडीए के नेता के घर ईडी की छापामारी भी हुई है. ये नेता चिराग पासवान के पार्टी के हुलास पांडे हैं, जो चिराग के पार्टी लोजपा आर के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. उसके बाद अब विपक्ष यह कह रहा है कि एनडीए के अंदर शीत युद्ध चल रहा है. बीजेपी जानबूझकर चिराग के पार्टी के नेता को परेशान करने के लिए जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रहा है.

एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं- कांग्रेस

चिराग के एनडीए गठबंधन के नीचा दिखाने के लिए बीजेपी की यह चाल है. क्योंकि चिराग कई मुद्दे पर गठबंधन के रहकर भी बीजेपी के नीति के खिलाफ बोलते हैं. कांग्रेस के विधान पार्षद समीर सिंह ने कहा है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नही है. कल नीतीश कुमार दिल्ली में रहेंगे, अब देखना होगा कि वो दिल्ली के निजी कार्य के आलावा किस-किस राजनीतिक हस्ती से मुलाकात करते हैं. चर्चा के अनुरूप नीतीश अब खरमास बाद पाला बदलने को तैयारी को ही मूर्त रूप देने दिल्ली जा रहे हैं. कांग्रेस के साथ उनका कोई बड़ा डील होनेवाला है.

इन सभी दावों में कितनी सच्चाई है. यह तो कल नीतीश के दिल्ली के यात्रा के बाद ही ये सब साफ होने की संभावना है. लेकिन फिलहाल बिहार में तो चर्चाओं का बाजार गर्म है कि नीतीश कुमार एक बार फिर खरमास के बाद पाला बदल राजद के साथ जा रहे हैं. आगे क्या होगा ये तो समय बताएगा? लेकिन जिस तरह को चर्चा है उसको लेकर बीजेपी भी पूरी तरह सतर्क हो गया है.

बीजेपी से नाराज चल रहे हैं सीएम नीतीश?

बीजेपी के नेता भी नीतीश को मनाने के लिए उनके लिए भारत रत्न तक की मांग अपनी सरकार से कर रहे हैं, तो बीजेपी के नेता इन कयासो के बीच आपस में बैठक भी कर रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. आगे क्या होगा यह समय बताएगा. लेकिन कल नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर जो चर्चा है, उससे बीजेपी के बड़े नेताओं का भी सांस हलक में अटका हुआ है.

ये भी पढ़ें- ‘कल तक चिराग और मांझी CM नीतीश को…बताते थे’, तेजस्वी यादव का विपक्षी नेताओं पर बड़ा हमला, कहा- बिहार में हर कोई…