पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…

cm nitish kumar meeting muslim leader in patna today

वक्फ संशोधन बिल को लेकर जद यू के अल्पसंख्यक नेताओं के बीच असंतोष देखने को मिल रहा है। इसी बीच जद यू के विधान पार्षद खालिद अनवर ने आज मुस्लिम संगठन के प्रमुख कई मौलाना सहित कई पार्टी से जुड़े अल्पसंखयक नेताओं का बैठक पटना में बुलाया है। कार्यक्रम (cm nitish kumar meeting muslim leader)में सीएम ​नीतिश कुमार भी शामिल हो सकते है। माना जा रहा है कि अल्पसंख्यक नेताओं को वक्फ बिल को लेकर समझाने उसको बिल के समर्थन में लाने के लिए ही जद यू का यह प्रयास शुरू हुआ है। कार्यक्रम में सीएम ​नीतिश कुमार (cm nitish kumar meeting patna)भी शामिल हो सकते है।

मुस्लिम के कई नेताओं का जुटान…

जद यू के अल्पसंख्यक नेताओं का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। फिलहाल खालिद अनवर के आवास पर शाम में मुस्लिम के कई नेताओं का जुटान होना है। इस कार्यक्रम में कई मौलाना और मौलवी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान जदयू के नेता यह बताने की कोशिश करेंगे कि वक्फ संशोधन बिल कहीं से भी गलत नहीं है वफ्फ संशोधन बिल मुस्लिम के हक में है और इसीलिए जद यू ने इस संशोधन बिल का समर्थन किया है।