Bihar News: सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम शाह याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 756वां सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चादरपोशी करने के लिए मनेर शरीफ पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनेर शरीफ स्थित बाबा मखदूम के दरगाह पर चादरपोशी कर अमन चेन की दुआ मांगी. इसके अलावा खानकाह के गद्दीनशी से मुलाकात करते हुए कई बातों पर चर्चाएं की. 

भव्य मेले का हुआ आयोजन 

इसके अलावा मनेर दरगाह के परिसर में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है. वहीं, मीडिया कर्मियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सुरक्षाकर्मियों के द्वारा रोकने पर विरोध किया गया. सुरक्षा कर्मियों के द्वारा पूर्व विधायक व जदयू नेता प्रोफेसर सूर्यदेव त्यागी, दिनेश यादव, नगर अध्यक्ष विद्याधर विनोद सहित कई लोगों को रोक दिया. जिसे लेकर दिनेश यादव समेत कई लोगों ने कड़ा विरोध जताया. इसकी शिकायत सीएम से भी की. मौके पर सैयद आसिफ अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: वीआईपी महिला चोर ने कपड़े की चोरी की, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद