CM Nitish Paid Tribute: सीएम नीतीश कुमार आज गुरुवार 29 नवंबर को अपने पिता और स्वतंत्रता सेनानी कविराज रामलखन सिंह की पुण्य तिथि पर अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे. यहां उन्होंने कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम ने अपनी माताश्री परमेश्वरी देवी और धर्मपत्नी मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
परिवार के सदस्य और करीबी रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार सहित सीएम नीतीश के परिवार के अन्य सदस्यों और निकट संबंधियों ने भी अमर स्वतंत्रता सेनानी कविराज रामलखन सिंह, परमेश्वरी देवी और मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. साथ ही उनके योगदान को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
पिता की पुण्य तिथि पर की पूजा-अर्चना
पिता की पुण्य तिथि पर सीएम नीतीश ने कल्याण बिगहा के भगवती मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं, स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया और उनका अभिवादन स्वीकार किया. कल्याण बिगहा एवं आसपास के लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर खुशी दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें- ‘नीतीश को देखा है और देखेंगे’, लालू यादव का बड़ा दावा, कहा- 2025 में बनेगी हमारी सरकार
मौजूद रहे ये दिग्गज
इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय कांत, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, पूर्व विधायक ई० सुनील कुमार सहित अनेक सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं परिजन भी उपस्थित थे. सभी ने अमर स्वतंत्रता सेनानी कविराज रामलखन सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर को लेकर विधानसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर लगाया ये बड़ा आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें