कुंदन कुमार, पटना। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के मौके पर आज सोमवार (19 जनवरी) को सीएम नीतीश ने उन्हें याद कर सादर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- महान शूरवीर महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। महाराणा प्रताप जी का जीवन स्वाभिमान, बलिदान और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा का अद्वितीय उदाहरण है। उनकी वीरता और शौर्य गाथा से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश

महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी पटना में आज राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। जदयू विधान पार्षद संजय सिंह लगातार कई साल से इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं और इस बार भी उन्हीं के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हो रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश करेंगे।

कई नेता व मंत्री रहेंगे मौजूद

कार्यक्रम को लेकर संजय सिंह ने बताया कि, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश के अलावा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश जी भी महाराणा प्रताप की तरह समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर काम कर रहे हैं। समाज को एकजुट कर चलने वाले हमारे नेता (नीतीश) भी महाराणा प्रताप को आदर्श मानकर काम कर रहे हैं।

अकबर से लड़ा था हल्दीघाटी का युद्ध

महाराणा प्रताप न केवल मेवाड़ के शासक थे, बल्कि वे भारतीय इतिहास में शौर्य, स्वाभिमान और मातृभूमि प्रेम के प्रतीक भी हैं। महाराणा प्रताप का सबसे प्रसिद्ध युद्ध ‘हल्दीघाटी युद्ध’ था, जो 1576 में अकबर की सेना से लड़ा गया। यह युद्ध भले ही निर्णायक न रहा हो, लेकिन इसमें महाराणा की वीरता ने मुगलों की नींव हिलाकर रख दी थी। महाराणा प्रताप की मृत्यु 19 जनवरी, 1597 को चावंड में एक शिकार दुर्घटना के कारण लगी चोटों से हुई थी। उस समय उनकी उम्र 56 वर्ष थी।

ये भी पढ़ें- नितिन नबीन बनने जा रहे हैं बीजेपी के नए कप्तान, दिल्ली से बिहार तक तेज हुई सियासी हलचल, नामांकन आज… कल लेंगे शपथ!