CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार आज गुरुवार (9 जनवरी) को पूर्व आईपीएस अधिकारी और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने स्व. किशोर कुणाल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. किशोर कुणाल का बीते 29 दिसंबर को हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया था.
सीएम ने परिजनों से की मुलाकात
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय कुणाल की धर्म पत्नी अनीता कुणाल, पुत्र सायन कुणाल, बहू शांभवी एवं किशोर कुणाल के समधी एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी एवं अन्य परिजनों से मुलाकात की. सीएम के अलावा श्राद्ध कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री सुमित सिंह, हरि सहनी, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर समेत कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था जन्म
बता दें कि, किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को एक भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनकी स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज गांव में हुई. फिर उन्होंने पटना विश्वविद्यालय में इतिहास और संस्कृत का अध्ययन किया. 1970 में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने करियर के मध्य में मास्टर डिग्री के लिए भी अध्ययन किया, जिसे उन्होंने 1983 में प्राप्त किया.
1983 में बने पटना के पुलिस अधीक्षक
1972 में कुणाल गुजरात कैडर में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बन गए. उनकी पहली पोस्टिंग आनंद में पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई. 1978 तक वे अहमदाबाद के पुलिस उपायुक्त बन गए. 1983 में अपने मास्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुणाल को पटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया. 2001 में कुणाल ने स्वेच्छा से भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें