पटना। बिहार में सोमवार को नीतीश कुमार सरकार की बहुमत परीक्षण है. नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी एनडीए की सरकार को आज विधानसभा में बहुमत हासिल करना है. इसको लेकर विधायकों का विधानसभा में पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी विधानसभा पहुंच गए हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को खिलौना देंगे.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जदयू विधायकों को लेकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़ कर सभी का अभिनंदन किया. सदन के मुख्य दरवाजे पर जेडीयू विधायकों ने CM नीतीश का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कान बता रही थी कि सब कुछ कंट्रोल में है.
दूसरी तरफ भाजपा विधायकों ने दोनों उपमुख्यमंत्री सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के नेतृत्व में पैदल मार्च करते विधानसभा पहुंचे. इस दौरान बीजेपी के नेता जय श्रीराम का नारा लगाते दिखे. इस दौरान एनडीए सरकार की तरफ से बहुमत हासिल करने का दावा किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना चाहते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को खिलौना देंगे. बिहार विधानसभा में सभी दलों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 243 है. सदन में बहुमत साबित करने के लिए 122 विधायकों का समर्थन जरूरी है. एनडीए का दावा है कि उसके पास 128 विधायकों का संख्याबल मौजूद है, जिसमें बीजेपी के 78, जदयू के 45, हम के 4 और एक निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शामिल हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक