![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आलोक/भोजपुर: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भोजपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. जिला प्रशासन की ओर से जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत ककीला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में उद्घाटन एवं शिलान्यास होने वाले सभी योजनाओं का बोर्ड लगाया गया था. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिमोट के जरिये एक साथ उद्घाटन और शिलान्यास किया.
लाभार्थियों को चेक वितरित
इस दौरान सभी विभागों के स्टॉलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाकर अवलोकन किए और पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रोजेक्ट के मॉडल देखें. वहीं, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किया एवं स्वीकृति पत्र दिया. उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित भवन का भ्रमण किया और आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास देखें.
योजनाओं की समीक्षा
यहां से सीएम सड़क मार्ग से हरिगांव पंचायत के हरिगांव पहुंचे सीएम यहां कई कल्याणकारी योजनाओं की अवलोकन किया. इसके बाद यहां से वे सड़क मार्ग से जीरो माइल पहुंचे और जिले से संबंधित मुख्य मांग और योजनाओं का अवलोकन किया. इसके बाद वे सड़क मार्ग से समाहरणालय स्थित बैठक कक्ष में पहुंचे और यहां विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें