कुंदन कुमार/पटना: मकर संक्रांति को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यालय में आज दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इसमें आमंत्रित किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पटना से बाहर निकलना है और इसीलिए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय से पहले ही चिराग पासवान के पार्टी के कार्यालय पर पहुंच गए. उस समय चिराग पासवान के पार्टी के कार्यालय में बहुत कम नेता थे, लेकिन मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी मौजूद थे.
तय समय से पहले पहुंचे सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कुछ देर में ही वह वहां से निकल गए. दरअसल, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गैर मौजूदगी में ही नीतीश कुमार उनके कार्यालय पहुंचे थे और उसके बाद वह वहां से सीधे सीएम हाउस के लिए निकल गए. कुल मिलाकर देखें तो पहले ऐसा मौका देखा गया है, जहां मुख्यमंत्री समय से पहले पहुंचे हैं. समय से पहले पहुंचने के कारण चिराग पासवान मौजूद नहीं थे. बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपनी उपस्थिति दर्ज कर वहां से वह निकल गए हैं. बता दें कि अपने तय समय से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे, लेकिन उस समय वहां चिराग पासवान भी मौजूद नहीं थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: जहानाबाद की बेटी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतनी ऊंचाई से लगाई छलांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें