CM Nitish News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने इकलौते बेटे निशांत कुमार के साथ हरियाणा के रेवाड़ी शहर पहुंचे. सीएम नीतीश अपने पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर परमवीर के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए रेवाड़ी के भुरथला गांव में पहुंचे थे. गांव के पंचायत घर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर सीएम ने PSO परमवीर के परिवार को बधाई दी और उनके बेटे को आशीर्वाद दिया.
निशांत कुमार ने कही ये बात
कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि, हरियाणा के लोग बहुत अच्छे है. आज वे और उनके पिता जी यहां कार्यक्रम में आए हैं. सभी ने जो आदर सत्कार किया है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं.
निशांत कुमार ने कहा कि, ‘पीएसओ परमवीर जी के बेटे का तिलक समारोह है. उन्होंने हृदय से बुलाया था तो मैं और पिताजी दोनों आए थे. ये दहेज मुक्त शादी है. यहां जो प्यार और सम्मान मिला, उसके लिए बहुत-बहुत आभार.’ निशांत कुमार ने कहा कि, ‘वो पहली बार हरियाणा आए हैं. हरियाणा के लोग काफी अच्छे हैं. काफी ध्यान रखा, सभी का धन्यवाद.’
सीएम ने पूरे परिवार के साथ खिंचवाई फोटो
सीएम नीतीश कुमार के समारोह में पहुंचने पर पीएसओ परमवीर के बेटों ने उनकों पैर छुकर आशीर्वाद लिया. पीएसओ की मां ने भी नीतीश कुमार का अभिवादन किया और सीएम ने पूरे परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई. गौरतलब है कि नीतीश कुमार साल 2008 में भी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेवाड़ी आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में पैक्स चुनाव को लेकर 49 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया अपना नामांकन
निशांत ने की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई
गौरतलब है कि पहली बार किसी सावर्जनिक कार्यक्रम में नीतीश कुमार अपने बेटे के साथ गए हुए थे. निशांत कुमार ने पिता की तरह इंजीनियरिंग पढ़ाई की है और बीआईटी मेसरा से डिग्री हासिल की है. हाल ही में बेटे निशांत के भी राजनीति में आने की अटकलें लगनी शुरू हुईं है. हालांकि, अब तक खुद नीतीश और निशांत की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
ये भी पढ़ें- Gaya Blast: गया के एक दुकान में भारी विस्फोट, इलाके में मचा हड़कंप, जांच के लिए पहुंच रही FSL की टीम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें