Bihar News: बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन होने के बाद अब मंत्रियों में विभाग के बंटवारे को लेकर कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राजभवन के लिए रवाना हो गए। नीतीश कुमार मंत्रियों के विभाग की सूची लेकर राजभवन पहुंचे थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी भी उनके साथ मौजूद थे। मुख्यमंत्री मंत्रियों के बीच आवंटित होने वाले विभागों की सूची राज्यपाल को सौंपेंगे, जिसके बाद विभागों का वितरण किया जाएगा।
बीजेपी से 14 विधायक बने मंत्री
गौरतलब है कि बीते 20 नवंबर को बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हुआ था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ-साथ बीजेपी कोटे से 14 तो जदयू के कोटे से 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं चिराग पासवान की एलजेपी आर को 2, जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 1-1 मंत्री पद मिला।
खबर अपडेट हो रही है…..

