Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण की आज से शुरुआत हो रही है, जिसके तहत सीएम नीतीश आज मंगलवार (27 जनवरी) को मधुबनी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भरे मंच से ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की क्लास लगा दी। दरअसल मंच को संबोधित करते हुए सीएम ने जनता के सामने अपनी बातों को रख रहे थे। वह अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आए लोग व मंच पर मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि, सभी लोग खड़े होकर बताएं की हम उनके (सीएम नीतीश) के साथ हैं या नहीं? सीएम नीतीश ने कहा कि,खड़ा हो जाए और हाथ खड़ा करो। सीएम ने मंच पर बैठे सभी मंत्रियों और नेताओं को भी खड़ा होने को कहा। सभी मंत्री और नेता सामने आ गए लेकिन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बैठे रहें।

सम्राट चौधरी को बैठे देख सीएम नीतीश ने फिर कहा…ए अरे इधर आवा ना भाई…अरे करिए ना…हथवा उठावा…। जिसके बाद सम्राट चौधरी भी मंच पर आए। दरअसल सीएम नीतीश अपने संबोधन को खत्म करने के बाद लोगों से अपील कर रहे थे कि वो इधर-उधर यानी राजद पार्टी के चक्कर में ना रहे बल्कि एनडीए का साथ दें। उन्होंने जनता से कहा कि हाथ उठाकर बताइए कि आप समर्थन करेंगे, जिसके जवाब में जनता ने हाथ उठाकर सीएम का समर्थन किया।

ये भी पढ़ें- पटना नीट छात्रा मौत मामला: AISA और AIPWA ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, विधानसभा का घेराव करने की दी चेतावनी