Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने आज शनिवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मदीवार के पक्ष में प्रचार किया और वोट मांगे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने एक बार से कहा कि, हमसे दो बार गलती हो गई थी. राजद के साथ जाकर मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ. अब कोई दाएं से बाएं नहीं होगा. बता दें कि भाजपा के साथ आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ये बात कई बार कह चुके है.

अब कोई दाएं-बाएं नहीं होगा-सीएम

तरारी में बीजेपी उम्मीदवार विशाल प्रशांत के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा से हमारा शुरू से रिश्ता रहा है. हम 2005 से मिलकर काम कर रहे हैं. हमलोगों ने सूबे के विकास के लिए काफी काम किया है. हमारा यह रिश्ता आगे भी कायम रहेगा. बीच में हमसे दो बार गलती हो गई थी. उनके (राजद) साथ हमने सरकार बनाई तो वो गड़बड़ करने लगा. यह मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ. मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ. अब कोई दाएं- बाएं नहीं होगा.

लालू-राबड़ी के शासनकाल की दिलाई याद

संबोधन के दौरान सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी सरकार के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि, उनके राज में डर के मारे कोई घर से नहीं निकलता था. चारों ओर भय का माहौल था. वे हिन्दू-मुस्लिम में झगड़ा कराने का काम करते थे. मुसलमानों को भाजपा के नाम पर डरा कर उनका वोट लेते थे, बदले में मुसलमानों का कोई काम नहीं करते थे. हमलोग जब सता में आए तो सबके लिए काम करना शुरू किया.

ये भी पढ़ें- कहीं देखा है ऐसा जन्मदिन? RJD नेता ने पेड़ पर केक काटकर सेलिब्रेट किया तेजस्वी यादव का बर्थ-डे, देखें VIDEO

तरारी का होगा विकास- सीएम नीतीश

उन्होंने आगे कहा कि, हमारे समय में कहीं कोई दंगा-फसाद नहीं हुआ. आज सूबे में चौतरफा विकास हो रहा है. यह उनको रास नहीं आ रहा है, इसलिए हमेशा कुछ गड़बड़ करने के प्रयास में लगे रहते हैं. राज्य में विकास का यह क्रम जारी रहे इसके लिए इस उपचुनाव में आपलोग राजग के प्रत्याशी विशाल प्रशांत को चुनकर विधानसभा में भेजिए. हम भरोसा दिलाते हैं कि इनके नेतृत्व (विशाल प्रशांत) में तरारी का विकास होगा.

ये भी पढ़ें-  राजद कार्यालय में केक काटकर जगदानंद सिंह ने मनाया तेजस्वी यादव का जन्मदिन, तारीफ में कह दी ये बड़ी बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H