Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने दिवाली के मौके पर बाढ़ प्रभावित डेढ़ लाख किसानों को तोहफा दिया है. सीएम ने कल मंगलवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित कार्यक्रम में बाढ़ प्रभावित 1 लाख 52 हजार किसानों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के द्वारा सीधे उनके खाते में 101 करोड़ रूपये की राशि भेजा. बता दें कि सितंबर महीने में हुई बारिश और बाढ़ के कारण फसलों का काफी नुकसान हुआ था.

बाकी किसानों को जल्द मिलेगी राहत

बता दें कि बाढ़ के कारण हुई क्षति का प्रतिवेदन सभी प्रभावित जिलों से प्राप्त करने के बाद कृषि इनपुट अनुदान योजना के अन्तर्गत प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है. यह राशि प्रथम चरण के लिए वितरित की गई है. बाकी प्रभावित किसानों के खातों में भी जल्द ही राहत की राशि पहुंच जाएगी.

‘सहायता के लिए बिहार सरकार तत्पर’

कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, ‘बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राज्य सरकार हरसंभव सहायता उपलब्ध कराती है. हमलोग आपदा पीड़ितों की सहायता के लिये लगातार तत्पर रहते हैं. आज प्रथम चरण में आयी बाढ़ से प्रभावित किसानों के खाते में राशि अंतरित की गयी है. शेष प्रभावित किसानों के खाते में राशि यथाशीघ्र अंतरित करायें.’

ये भी पढ़ें- दरोगा जी… तू त बाड़ा गंदा! रिटायर्ड इंस्पेक्टर घर में चला रहा था Sex Racket, पुलिस ने 2 महिलाओं के साथ किया गिरफ्तार

जानें कितना अनुदान दे रही सरकार?

कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि, ‘गंगा एवं अन्य नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण प्रथम चरण में आई बाढ़ से 16 जिले के 66 प्रखण्ड और 580 पंचायत का कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ. अत्याधिक वर्षापात एवं कोसी, गंडक एवं बागमती सहित अन्य नदियों के जलस्तर के बढ़ने से दूसरे चरण में आई बाढ़ से 16 जिले के 69 प्रखण्ड और 580 पंचायतों का कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ.’

उन्होंने बताया कि, ‘प्रभावित प्रति किसान को सिंचित क्षेत्र के लिये 17,000 रूपये प्रति हेक्टेयर, असिंचित क्षेत्र के लिये 8,500 रूपये प्रति हेक्टेयर तथा शाश्वत फसल के लिये 22,500 रूपये प्रति हेक्टेयर का कृषि इनपुट अनुदान दिया जा रहा है. प्रति किसान अधिकतर दो हेक्टेयर के लिये अनुदान दिया जा रहा है.’ इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के अलावा दोनों डिप्टी सीएम और अन्य नेता मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें- पशुपति पारस की RLJP को अब नहीं खाली करना पड़ेगा बंगला! पटना HC से मिली बड़ी राहत

रबी महा अभियान का किया शुभारंभ

बाढ़ प्रभावित किसानों के खातों में अनुदान राशि भेजने के अलावा सीएम नीतीश कुमार ने रबी महाभियान- 2024-25 का शुभारंभ भी किया. इस अवसर पर उन्होंने किसान जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान चार कृषि ज्ञान वाहन एवं 18 किसान जागरुकता वाहनों को रवाना किया गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H