![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार, पटना. CM Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपनी प्रगति यात्रा पर हैं. यात्रा के तहत आज सोमवार (10 फरवरी) को वो नवादा जाएंगे, जहां विभिन्न क्षेत्रों को में जाकर समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही सीएम नीतीश सरकारी विभागों और जीविका दीदियों के कार्य कलाप एवं उत्पादों से जुड़े स्टॉल को भी देखेंगे और जीविका दीदी से बातचीत भी करेंगे.
विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
यात्रा के दौरान सीएम नीतीश जिले में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस दौरान लोगों तथा जनप्रतिनिधियों को मांग पर भी जिले के लिए कई घोषणाएं हो सकती है.
बता दें कि 21 फरवरी को पटना जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह प्रगति यात्रा समाप्त होगी. इससे पहले यह यात्रा 11 फरवरी को औरंगाबाद 13 को गया 14 को जहानाबाद व अरवल 15 फरवरी को बक्सर 16 फरवरी को भोजपुर 18 फरवरी को कैमूर 19 फरवरी को रोहतास और 20 फरवरी को नालंदा जिला में होगी. मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए नवादा में अफसरों ने पहले ही विभिन्न योजनाओं के लिए 112 शिला पट्ट समेत 70 स्थलों का निरीक्षण भी किया है.
ये भी पढ़ें- पूर्व राजद MLC सुनील सिंह का बंगला जबरन खाली कराया गया, पुलिस ने सारा सामान निकाला बाहर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें