प्रदीप कुमार, गोपालगंज. CM Nitish Gopalganj visit: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 23 नवंबर को गोपालगंज पहुंचने वाले हैं. इस दौरान वह भोरे विधानसभा इलाके के कटेया प्रखंड के बैरिया पंचायत में 200 करोड़ की लागत से बने सुधा डेरी मिल्क फार्म का उद्घाटन करेंगे. सीएम नीतीश के आगमन को लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन नें लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. गोपालगंज में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
जदयू के खाते में है भोरे विधानसभा सीट
बता दें कि जिस सुधा डेरी मिल्क फार्म का उद्घाटन करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज आ रहे हैं. वह गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा में स्थित है. एनडीए गठबंधन में यह विधानसभा सीट जदयू के खाते में है. यहां से सुनील कुमार विधायक है, जो वर्तमान सरकार में शिक्षा मंत्री है. मुख्यमंत्री अभी गोपालगंज में 9 दिन बाद आने वाले हैं. लेकिन गोपालगंज में अभी से ही राजनीतिक सरगरमियां तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें- गंगा स्नान कर लौट रहे बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, पत्नी की मौत, महिला पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल
सीएम के दौरे पर माले नेता ने कसा तंज
चुनाव के वक्त मंत्री सुनील कुमार को कड़ी टक्कर देने वाले माले नेता जितेंद्र पासवान ने भोरे में चल रहे कार्यकर्ता कन्वेंशन मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. जितेंद्र पासवान ने कहा है कि, जिस जिले में पशुपालन को लेकर नीतीश सरकार चिंतित नहीं, बैंक किसानों को ऋण नहीं देते और किसानों को सरकारी दफ्तर का चक्कर लगवाते हो, वहां डेरी फार्म सिर्फ झुनझुना है. असल मकसद भोरे विधानसभा में नीतीश कुमार का आगमन 2025 विधानसभा चुनाव का दौरा है.
ये भी पढ़ें- ‘किसी की बपौती नहीं CM की कुर्सी’, 2025 चुनाव को लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी ने कर दिया बड़ा ऐलान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें