कुंदन कुमार/पटना: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने आज मुख्यमंत्री नीतीश उनके पैतृक गांव जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज सारण का दौरा होगा. 

शहीद के परिजन से मिलेंगे मुख्यमंत्री

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद के परिजन से मिलेंगे. साथ ही उन्हें बिहार सरकार की तरफ से 21 लाख रुपए सहायता राशि के रूप में भी देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल व्यस्तता के कारण पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे थे. आज वो शहीद के गांव जा रहे है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 20 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे पटना नगर निगम के आउटसोर्सिंग कर्मचारी, जानें पूरा मामला