Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए खेमे में हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सीट शेयरिंग को लेकर अभी से प्रेशर बनाने में जुट गए हैं. उधर एनडीए से नाराज चल रहे रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस भी लालू यादव से नजदीकी बढ़ा रहे हैं. इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को 32 पन्नों का एक लेटर लिखकर सियासी पारे को और बढ़ा दिया है.

बिहार के विकास के लिए लिखा पत्र

हालांकि, सीएम ने अपने लेटर में बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने राज्य के बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं के लिए केंद्र से और ज्यादा आर्थिक मदद मांगी है. बिहार सरकार ने अपने लेटर में बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी पर खास जोर देते हुए केंद्र सरकार का इस विषय पर ध्यान खींचा है.

साथ ही प्रदेश में हवाई अड्डों के विकास और सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर भी जोर दिया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार का मानना है कि इन परियोजनाओं से राज्य का विकास होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा. बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी इस पत्र का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के बजट को लेकर पटना में बैठक, इन क्षेत्रों पर होगा सरकार का फोकस