कुंदन कुमार/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसके कारण आज सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. उन्हें सर्दी-जुकाम और हल्का बुखार होने की खबर है. मौसम में बदलाव के कारण उनकी तबीयत खराब हुई है. आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजभवन में आयोजित समारोह में भाग लेना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे. 

स्वास्थ्य की लगातार हो रही निगरानी 

इसके अलावा हर वर्ष वे दलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेते थे, लेकिन इस वर्ष भी वे इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे. फिलहाल सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में आराम कर रहे हैं. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है. डॉक्टरों की सलाह पर ही सीएम नीतीश कुमार ने सारे कार्यक्रम स्थगित किए है.

प्रगति यात्रा की सारी तैयारी पूरी 

इधर तीसरे चरण की प्रगति यात्रा की सारी तैयारी भी पूरी कर ली गई है. पटना से कई अधिकारी प्रगति यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना भी हो गए हैं. अगर सीएम की तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो इसका असर प्रगति यात्रा पर भी पड़ सकता है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 27 जनवरी को पूर्णिया और 28 जनवरी को कटिहार जाएंगे, लेकिन दोनों दिन मधेपुरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे. 29 जनवरी को मधेपुर में कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास कर वापस पटना लौट जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बदलो बिहार समागम कार्यक्रम में सहरसा पहुंचे भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य