सुमन शर्मा/कटिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संभावित प्रगति यात्रा के क्रम में कटिहार पहुंचेंगे, जहां वो विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक बहुल इलाका सिरानिया पूरब के जाफरगंज में वक्फ बोर्ड की जमीन पर लगभग 55 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक स्कूल, छात्रावास और खेल भवन का शिलान्यास करेंगे. जिसकी तैयारी की जा रही है.
‘लोग काफी उत्साहित है’
इसी कड़ी में जेडीयू जिला प्रवक्ता इम्तियाज हैदर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए जाफरगंज पहुंचे, जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, जिला प्रवक्ता इम्तियाज हैदर ने कहा कि सिरानिया पुराव पंचायत में वक्फ बोर्ड के द्वारा जमीन उपलब्ध कराई गई है. जिसमें अल्पसंख्यक स्कूल, छात्रावास और खेल भवन बनाया जाएगा. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जनवरी को करेंगे. जिसकी तैयारी चल रही है. अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के लिए काफी अच्छा काम हो रहा है. इससे इस इलाके की काफी तरक्की होगी. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे और लोग काफी उत्साहित है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी में चोरों ने की आभूषण दुकान से लाखों की चोरी, चौकीदार पर की फायरिंग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें