कुंदन कुमार, पटना। CM Nitish Kumar: बिहार के शिक्षकों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य के कई शिक्षक ऐसे इलाकों में तैनात हैं जो उनके घर से काफी दूर हैं, जिससे खासकर महिला शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें अपने पति और बच्चों से दूर रहकर नौकरी करनी पड़ रही है। अब इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है।

शिक्षकों से लिया जाएगा 3 जिलों का विकल्प

सीएम नीतीश ने आज गुरुवार (7 अगस्त) को इस संबंध में सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा करते कहा कि, शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानान्तरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निदेश दिया है कि अन्तर जिला स्थानान्तरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे 3 जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जिसके बाद उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि, जिलों के अंदर पदस्थापन का कार्य जिला पदाधिकारी की समिति द्वारा किया जाएगा ताकि यथासंभव इच्छित प्रखण्डों या उनके नजदीक उनका पदस्थापन हो सके। शिक्षकगण बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसीलिए मेरा विनम्र आग्रह होगा कि वे इस बारे में चिंतित न होकर बिहार में बच्चों की शिक्षा के लिए लगनपूर्वक काम करें।

शिक्षा विभाग ने खोला म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल

उधर शिक्षा विभाग ने कल बुधवार को म्युचुअल ट्रांसफर (आपसी सहमति से स्थानांतरण) के लिए पोर्टल खोल दिया है, जो 10 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा। यह पोर्टल उन शिक्षकों के लिए खासतौर पर खोला गया है, जो पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अपने परिवार से दूर तैनात हैं। या जो पहले की ट्रांसफर प्रक्रिया से वंचित रह गए थे, अथवा जिनकी पोस्टिंग ऐसे इलाकों में हो गई थी, जहां कार्य करना उनके लिए कठिन हो रहा था। अब ऐसे शिक्षक आपसी सहमति से मनचाहे जिले में स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Amit Shah News: आज पटना नहीं आएंगे अमित शाह, गृहमंत्री के बिहार दौरे में बड़ा बदलाव