![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार, पटना. CM Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर है. प्रगति यात्रा की समापन 21 फरवरी को पटना में होगी. सीएम नीतीश कुमार पटना में 21 फरवरी को प्रगति यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान इस बार मुख्यमंत्री 500 जीविका दीदियों के बीच इलेक्ट्रिक साइकिल बाटेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने 500 महिलाओं का चयन किया है.
एक चार्ज पर 70 किलोमीटर तक चलेगी साइकिल
वरीय परियोजना प्रबंधक समीर कुमार ने बताया कि, इलेक्ट्रिक साइकिल के माध्यम से महिलाएं सब्जी फल के साथ कपड़े मछली और कई तरह के उत्पादों को घूम-घूम कर भेज सकेगी. यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज होने पर 70 किलोमीटर तक चलेगी. बैटरी का चार्ज खत्म होने पर पैडल से भी साइकिल चलेगी. महिलाएं गांव-गांव और पंचायत में जाकर आसानी से काम करके वापस लौट सकेगी.
जीविका दीदी को 9 हजार में मिलेगी साइकिल
इस साइकिल पर 50 किलो का सामान एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा सकेंगी. साइकिल की कीमत 30 से 35 हजार रुपया है. जीविका दीदी को मात्र 9,000 में यह साइकिल दी जाएगी, जो महिलाएं आर्थिक रूप से असमर्थ है. उन्हें लोन की सुविधा भी दी गई है. यानी कुल मिलाकर देखें तो जीविका दीदी को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान इन्हें अब इलेक्ट्रिक साइकिल दिया जाएगा, जिससे यह अपना काम कर सकेगी और अपना व्यवसाय भी कर सकेगी.
ये भी पढ़ें- आपको विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका देगी जन सुराज, 11 मार्च तक करना होगा आवेदन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें