अजय शास्त्री, बेगूसराय। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आयोजित ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम में खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. सीएम नीतीश हेलीकॉप्टर से बेगूसराय तेघड़ा अनुमंडल के मैदान में बने हैलीपैड पर दोपहर 3:30 बजे उतरे. जहां से वह सीधे बरौनी यमुना भगत स्टेडियम के लिए सड़क मार्ग से स्टेडियम पहुंचे. यहां उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के बाद दर्शक दीर्घा से कुछ देर खेल का आनंद लिया.

कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

सीएम नीतीश यमुना भगत स्टेडियम में खेल देखने के बाद तेधड़ा के पिढ़ौली पंचायत के वार्ड नंबर आठ में पहुंचे. जहां अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियो के साथ बातचीत भी की. साथ ही सीएम ने जिले में सैकड़ो विकास की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने जिलाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से होते हुए पढौली से तेघरा अनुमंडल मैदान के हेलीपैड पर पहुंचे और हेलीकॉप्टर में बैठने के बाद सीधे पटना के लिए निकल गए.

सीएम के साथ मौजूद थे ये लोग

इस दौरान सीएम नीतीश के साथ में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, केंद्रीय कपड़ा मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, के अलावे बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, डीआईजी आशीष भारती, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- India Pakistan War: सीमा पर जारी युद्ध के बीच कल सीमांचल दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुरक्षा अधिकारियों के साथ होगी अमह बैठक