कुंदन कुमार/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा पर वैशाली में है, जहां उन्होंने जीविका बहनों से मुलाकात किया और दावा किया की महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने लगातार किया है. अब शहर में भी महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाया जा रहा है. महिलाएं आत्मनिर्भर हो इसको लेकर हम शुरू से प्रयास कर रहे है.
‘सब कुछ ठीक है, आगे भी ठीक रहेगा’
उनसे जब सवाल किया गया कि आप को लेकर तरह-तरह का बयान विपक्ष के लोग दे रहे है, तो उन्होंने कहा कि कहीं कुछ नहीं है, वैसे ही लोग अंड-बंड बोलते है, बोलने दीजिए. हमको मुख्यमंत्री श्रद्धेय अटल जी ने बनाया, उन्हीं के समय में मुझे केंद्र में भी मंत्री बनाया गया. काम करने का मौका दिया गया और बिहार के मुख्यमंत्री भी अटल जी ने ही मुझे बनाया. मुझे कुछ नहीं कहना है. कुछ समय के लिए मैं इधर उधर गया था. अब कोई सवाल ही नहीं है, कहीं जाने का. एनडीए के है और सरकार भी चला रहे है. सब कुछ ठीक है, आगे भी ठीक रहेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का आया बयान, कह दी यह बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें