Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने आज नए साल के दिन बुधवार (1 जनवरी) को 1, अणे मार्ग स्थित संवाद कक्ष में प्राधिकरण के आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेंडर-2025 और डायरी का विमोचन किया. कैलेंडर और डायरी का प्रकाशन प्राधिकरण के जन जागरूकता अभियान का अहम हिस्सा है. मुख्यमंत्री ने छपी सामग्रियों का गंभीरता से अवलोकन किया. उपाध्यक्ष और माननीय सदस्यों ने कैलेंडर के विषय वस्तु के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

जानें क्या है कैलेंडर की खासियत?

बता दें कि इस कैलेंडर की खासियत यह है कि राज्य के जाने-माने कार्टूनिस्ट पवन कुमार ने रेखा चित्रों के माध्यम से आपदाओं में सुरक्षित रहने की जानकारी देने का प्रयास किया है. कैलेंडर में आसान और सहज भाषा में आपदाओं से बचाव के तरीके बताए गए हैं. इसमें मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की भी पूरी जानकारी दी गई है.

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत, सदस्य पीएन राय, सदस्य कौशल किशोर मिश्र, सदस्य नरेन्द्र कुमार सिंह, सदस्य प्रकाश कुमार, सचिव मो. वारिस खान (भा.प्र.से.), ओएसडी मो. मोइजुद्दीन, कुंदन कुमार कौशल, संदीप कमल, शिव कुमार, गुड्डू भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- अचानक राबड़ी आवास पहुंचे बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, लालू यादव और राबड़ी देवी को दी नये साल की शुभकामना