वैशाली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा शनिवार को अपने पहले चरण के अंतिम दिन वैशाली पहुंचेगी। यह यात्रा का आठवां दिन है। मुख्यमंत्री दोपहर 12:30 बजे पटना से हेलिकॉप्टर द्वारा वैशाली के लिए रवाना होंगे और लगभग तीन घंटे तक जिले में रहेंगे। इस दौरान वे 15 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 128 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
महुआ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सबसे पहले महुआ के छतवारा स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। 463 करोड़ रुपये की लागत से बने इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। एकेडमिक भवन, आवासीय परिसर और ओपीडी भवन तैयार हैं, जबकि मेडिकल उपकरणों का इंस्टॉलेशन अंतिम चरण में है। वर्ष 2021 में इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से किया था।
जल-जीवन-हरियाली योजना के कार्यों का जायजा
इसके बाद मुख्यमंत्री पानापुर बटेश्वरनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तैयार पोखर का निरीक्षण करेंगे। इस पोखर को जीविका दीदियों के हवाले किया जाएगा। साथ ही पोखर परिसर में बने पुस्तकालय और सौर ऊर्जा से संचालित मोटर पंप का उद्घाटन भी किया जाएगा। प्रशासन के अनुसार इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
बाबा बटेश्वर नाथ धाम में दर्शन-पूजन
निरीक्षण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री राजकीय पर्यटक स्थल बाबा बटेश्वर नाथ धाम पहुंचेंगे। यहां वे दर्शन-पूजन कर स्थल का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे से धाम के पर्यटन विकास को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बाबा बटेश्वर नाथ धाम में दर्शन-पूजन
निरीक्षण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री राजकीय पर्यटक स्थल बाबा बटेश्वर नाथ धाम पहुंचेंगे। यहां वे दर्शन-पूजन कर स्थल का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे से धाम के पर्यटन विकास को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
समीक्षा बैठक और जनसभा
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री जिलास्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा होगी। इसके पश्चात वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
महुआ में बने दो हेलीपैड
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर महुआ के महाराणा प्रताप खेल मैदान में दो बड़े हेलीपैड बनाए गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


