कुंदन कुमार/पटना। हिजाब विवाद के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर मिली धमकी के बाद खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था जिसके बाद SSG के सुरक्षा घेरे को मजबूत किया गया है। अब मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों आवास और आवागमन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
पाकिस्तानी डॉन की धमकी से मचा हड़कंप
दरअसल हाल ही में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम आयुष महिला डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देते समय हिजाब हटाने की घटना सामने आई थी। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी बीच पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री को धमकी दी। उसने सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी देते हुए गंभीर अंजाम की बात कही।
डीजीपी के सख्त निर्देश, वीडियो की जांच शुरू
धमकी के बाद बिहार पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। डीजीपी विनय कुमार ने सेंट्रल आईजी जितेंद्र राणा को वायरल वीडियो की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्य के सभी जिलों के SSP और SP को स्पष्ट आदेश दिया गया है कि मुख्यमंत्री के दौरे वाले जिलों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाए।
कार्यक्रमों में आम लोगों की एंट्री पर रोक
सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान अब किसी भी आम व्यक्ति को उनसे मिलने की अनुमति नहीं होगी। केवल चुनिंदा और अधिकृत लोग ही मुख्यमंत्री के करीब जा सकेंगे। सुरक्षा जांच सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर डीजीपी और एडीजी एसएसजी ने समीक्षा बैठक भी की है। बैठक में स्पष्ट किया गया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विपक्ष इस पूरे मामले को लेकर NDA सरकार पर लगातार सवाल उठा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



