CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रविवार (10 अगस्त) को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राज्य के 1 करोड़ 12 लाख से अधिक पेंशनधारियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने योजना के तहत लाभुकों के बैंक खातों में कुल 1247.34 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी। इस राशि के तहत जुलाई माह की पेंशन के रूप में प्रत्येक लाभुक को 1100 रुपये दिए गए हैं।

हर माह की 10 तारीख तक राशि भेजने का निर्देश

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह खुशी की बात है कि वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवा महिलाओं को समय पर पेंशन की राशि उनके खातों में पहुंचाई गई है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह की 10 तारीख तक सभी लाभार्थियों के खाते में पेंशन राशि भेजी जाए, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी योग्य पेंशनधारी इस योजना से वंचित न रह जाए और छूटे हुए लाभुकों को जल्द से जल्द जोड़ा जाए।

एक लाख जुड़े नए लाभुक

सीएम नीतीश ने बताया कि, बीते एक महीने में लगभग 1 लाख नए पेंशनधारी योजना में शामिल हुए हैं। जुलाई माह में कुल 1 करोड़ 12 लाख लाभुकों को 1100 रुपये की दर से पेंशन दी गई, जिस पर राज्य सरकार ने 1247 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 24 नवंबर 2005 से सरकार में आने के बाद से सभी वर्गों के उत्थान और कमजोर तबकों के हित में कई योजनाएं लागू की गई हैं।

छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं

राज्य में वर्तमान में छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें तीन केंद्र सरकार और तीन राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती हैं।

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना – 35,62,501 लाभार्थी, 391.98 करोड़ रुपये अंतरित।
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना – 6,35,553 लाभार्थी, 70.17 करोड़ रुपये अंतरित।
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना – 1,10,744 लाभार्थी, 12.18 करोड़ रुपये अंतरित।

राज्य की योजनाएं

  • लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 8,74,433 लाभार्थी, 97.16 करोड़ रुपये अंतरित।
  • बिहार निःशक्तता पेंशन योजना – 9,72,057 लाभार्थी, 107.58 करोड़ रुपये अंतरित।
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना – सभी पात्र वृद्धजनों को 1100 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।

पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम

समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि, विभाग मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी पात्र पेंशनधारियों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर बिहार के सभी 38 जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी और लाभार्थी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- वोटर लिस्ट विवाद, तेजस्वी यादव के आरोपों के बाद उपमुख्यमंत्री की सफाई , जानें क्या है सच्चाई?

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें