Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार (02 जनवरी, 2025) को बिहारी योद्धाओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. दरअसल सरकार की ओर से बिहार में अवैध तरीके से खनन कर राजस्व की चोरी करने वालों के बारे में सूचना देने वालों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी. इसके तहत अब पुरस्कार दिया जाने लगा है.
24 बिहारी योद्धाओं को मिला इनाम
इस अवसर पर एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में मुख्यमंत्री ने 24 बिहारी योद्धाओं के खाते में माउस क्लिक कर पुरस्कार स्वरूप मिलने वाली राशि को हस्तांतरित किया. सरकार की योजना के तहत ट्रैक्टर के बारे में सूचना देने वाले योद्धाओं को पांच हजार और ट्रक की सूचना देने वाले योद्धाओं को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि सम्मान स्वरूप दी जा रही है.
कार्यों पर आधारित फिल्म की प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने विभाग के अद्यतन कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने अवैध खनन की रोकथाम के लिए किए जाने वाले कार्य, विभाग में किए जा रहे नवाचार सहित अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान खान एवं भूतत्व विभाग के कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म प्रस्तुत की गई.
इस अवसर पर सीएम नीतीश उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- आर-पार के मूड में प्रशांत किशोर, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे PK
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें