CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक जेडीयू नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जो उनके सरकारी आवास 1 अणे मार्ग पर चल रही है. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में संगठन के पुनर्गठन और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा, बोर्ड-निगमों के गठन और विभिन्न आयोगों के रिक्त अध्यक्ष पदों को भरने जैसे संगठनात्मक मुद्दों पर भी फैसले लिए जा सकते हैं.
कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
गौरतलब है कि इस साल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में यह बैठक चुनावी समीकरण साधने और रणनीति तैयार करने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. नीतीश कुमार अपनी टीम के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रणनीति को अंतिम रूप देंगे.
कई दिग्गज नेता मौजूद
बैठक दोपहर 3:30 बजे शुरू हुई, जिसमें बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी, संजय झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, सुनील कुमार और एमएलसी खालिद अनवर मौजूद हैं. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी सीएम आवास पहुंच चुके हैं. सीएम आवास पर अचानक जदयू नेताओं की बुलाई गई बैठक बिहार की सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार के खिलाफ ये बड़ा कदम उठाने जा रही है प्रशांत किशोर की जन सुराज, CM नीतीश के गांव से होगा अभियान का शुरुआत
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें